Thursday , 13 March 2025
Home आगरा Agra News: Renu ‘Anshul’s novel “Butterflies” launched at the World Book Fair…#agranews
आगरा

Agra News: Renu ‘Anshul’s novel “Butterflies” launched at the World Book Fair…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की रेनू ‘अंशुल’ का उपन्यास “बटरफ्लाईज़” विश्व पुस्तक मेले में हुआ लोकार्पित. साहित्यकारों ने बांधे उपन्यास की तारीफों के पुल. जानें किसने क्या कहा

ताजनगरी के साहित्यकार आगरा से बाहर आगरा का नाम निरंतर रोशन कर रहे हैं। इस क्रम में ताजनगरी की बेटी और डीवीवीएनएल में डायरेक्टर रह चुके अंशुल अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती रेनू ‘अंशुल’ के प्रलेक प्रकाशन समूह (मुंबई) से प्रकाशित उपन्यास “बटरफ्लाईज़” (तितलियाँ) का लोकार्पण दिल्ली के प्रगति मैदान में नेशनल बुक ट्रस्ट, भारत सरकार द्वारा आयोजित विश्व पुस्तक मेले में किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार एवं आलोचक महेश दर्पण ने इस मौके पर कहा कि यह कृति स्त्रियों की दुनिया की ऐसी कुंडली खोलती है जिसे पुरुष कम ही देख पाते हैं। श्रीमती रेनू ‘अंशुल’ ने कहा कि मैंने इस उपन्यास के माध्यम से दोस्ती के विविध रंगों द्वारा स्त्री-विमर्श को स्वर देने की रचनात्मक कोशिश की है। प्रलेक प्रकाशन समूह के निदेशक जितेंद्र पात्रो ने कहा कि यह उपन्यास स्त्री-विमर्श पर मील का पत्थर साबित होगा। वरिष्ठ साहित्यकार रामेश्वर मिश्र ने कहा कि उपन्यास की भाषा और प्रस्तुति सराहनीय है। पुस्तक पहली ही दृष्टि में दिल छू लेने में सक्षम है।

इस दौरान प्रख्यात साहित्यकार एस आर हरनौट, आचार्य प्रवर रामचंद्र दास, मैथिली शरण उपाध्याय, अंशुल अग्रवाल, नूतन अग्रवाल ‘ज्योति’ (आगरा), लोकार्पित उपन्यास के कवर पेज की डिजाइनर और भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी अजिता अग्रवाल, अनन्या अग्रवाल, आशा प्रभा, अंतरा, शिवानी, इंजी. रवींद्र गोयल, वंदना गोयल, राजीव बंसल, आर एन लाल, एसके सखूजा, आरके गर्ग, डॉ. अंजू बंसल, गौरव गर्ग, एसके गुप्ता, वरुण सिंह, शैलेंद्र दुबे और आर आर सिंह के साथ स्त्री- विमर्श पर पढ़ने के इच्छुक जेएनयू के कुछ शोधकर्ता छात्र भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

आगरा

Agra News: Holi colours were seen in Agra’s ISKCON temple with devotion to Lord Jagannath…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के इस्कॉन मंदिर में उड़े होली के रंग, भगवान जगन्नाथ की...

आगरा

Agra News: Five new leprosy patients were found in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पांच नये कुष्ठ रोगी मिले. स्वास्थ्य विभाग ने 4330 घरों...

आगरा

Agra News: Agra’s Shree Jagannath temple was filled with fragrance of Holi of flowers…#agranews

आगरालीक्स….फूलों की होली से महका आगरा का श्रीजगन्नाथ मंदिर, गुंजिया और ठंडाई...

आगरा

Agra News: Holi of perfume was celebrated in Khatu Shyam Temple, Jeoni Mandi, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में इत्र की सुगंध से सुगंधित हुआ खाटू नरेश का दरबार,...

error: Content is protected !!