आगरालीक्स…आगरा में बाबा साहब के मूल मंत्र को पूरा करने का लिया संकल्प. एक रोटी कम खाएंगे लेकिन अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाएंगे. 100 बच्चों को दी गई कॉपी और स्टेशनरी…
आगरा में शुक्रवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जयंती पर बाबा साहब के मूल मंत्र को पूरा करने का संकल्प लिया गया. श्री बांके बिहारी वेलफेयर एजूकेशनल सोसाइटी की ओर से निर्धन बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प लिया गया और 100 बच्चों को किताब, कॉपी और स्टेशनरी बांटी. सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीबीआरएयू के प्रो.राजेश कुशवाह, डॉ दिलीप गुप्ता, समाजसेवी पंकज गुप्ता, शंभू कुमार शास्त्री, अरूण श्रीवास्तव, दीपक सारस्वत द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया. संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा द्वारा उपस्थित जनसमूह को अवगत कराया गया कि संस्था श्री बाॅके बिहारी वैलफेयर एजूकेशन सोसायटी आगरा द्वारा बाबा साहब के 132वें जन्म दिवस के अवसर पर यह संकल्प लिया गया कि बाबा साहब के मूल मन्त्र शिक्षित बनो इसके लिए “एक रोटी कम खाओ परन्तु अपने बच्चो को अवश्य पढाओं” को साकार करने के लिए कार्य करेंगे और समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को शिक्षा का समान अधिकार दिलाये जाने के लिए जगह जगह जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2023/04/1-12.jpg)
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ दिलायेगें. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अन्तर्गत 25 प्रतिशत गरीब व निर्धन परिवारों के बच्चों को निशुल्क प्रवेश करायेगें और उनकी पढाई में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए संघर्ष करेगें. निर्धन एवं गरीब बच्चों की पढ़ाई प्रभावित करने के लिए विद्यालयों द्वारा हर वर्ष पाठ्यक्रम में परिवर्तित कर आर्थिक शोषण किया जाता है, जिससे अनेक होनहार छात्र/छात्राओं की पढाई छूट जाती है, के विरूद्व अभियान चलाकर सरकार और प्रशासन के सहयोग से इस पर लगाम लगवाने हेतु संघर्ष करेगें.
इस अवसर पर 100 निर्धन छात्र/छात्राओं को एक अंग्रेजी, एक हिन्दी व एक गणित की कापी व स्टेशनरी वितरित की गयी. इस मौके पर प्रमुख रूप से शंकरलाल,सुमित अग्रवाल,राखी अग्रवाल,पिंकी,राजन ठाकुर, गब्बर राजपूत,शालिनी श्रीवास्तव,नकुल सारस्वत आदि मौजूद रहे.