Agra News : Road construction work in Yamuna submergence area in Poiya Ghat stop by Distt Administration #agra
आगरालीक्स …आगरा के पोइया घाट में डूब क्षेत्र में राधा स्वामी सत्संग सभा पर सड़क बनाकर कब्जा करने का आरोप। जिला प्रशासन ने रुकवाया काम, कब्जा करने के आरोप में पहले दर्ज हो चुका है मुकदमा।
आगरा के दयालबाग पोइया घाट में श्मशान घाट के सामने यमुना के डूब क्षेत्र में राधा स्वामी सत्संग सभा ने बैरिकेडिंग कर दी थी, इसका विरोध करने पर जिला प्रशासन ने काम रुकवा दिया था और बैरिकेडिंग हटवा दी थी। पिछले कुछ दिनों से दोबारा से राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा काम कराया जा रहा था, इंटरलॉकिंग टाइल्डस से सड़क बना दी, इसके बाद पक्की सड़क बनाई जा रही थी।
वीडियो वायरल होने पर पहुंची टीम
यमुना के डूब क्षेत्र में सड़क निर्माण का वीडियो वायरल होने के बाद जांच के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट संजीव कुमार को भेजा गया। उन्होंने काम रुकवा दिया। राधास्वामी सत्संग सभा द्वारा तर्क दिया गया है कि यह जमीन उनकी है और वे कोई भी काम कर सकते हैं।
आज सत्संग सभा रखेगी अपना पक्ष
डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि राधा स्वामी सत्संग सभा को गुरुवार को पक्ष रखने के लिए बुलाया है, उनके पास जमीन के कोई दस्तावेज हैं तो वे उसे उपलब्ध करा सकते हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
चकरोड़ पर कब्जे के आरोप में दर्ज हुआ था मुकदमा
पिछले साल दयालबाग क्षेत्र में चकरोड़ पर कब्जा करने के आरोप में तत्कालीन डीएम प्रभु एन सिंह ने सत्संग सभा के पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराया था। साथ ही निर्देश दिए थे कि आगे इस तरह कोई कब्जा न किया जाए।
50 एकड़ जमीन पर कब्जा
दयालबाग में पोइया घाट पर गांव हैं, आरोप है कि यमुना की डूब क्षेत्र की करीब 50 एकड़ जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। इसके लिए बैरिकेडिंग भी की गई है।