Agra News : Agra’s Dheerendra, Sudarshan and Vanshika will play
Agra News: Roadways buses housefull in Agra since morning, Free travel for women on Rakshabandhan…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में सुबह से ही रोडवेज बसें हाउसफुल. रक्षाबंधन को लेकर महिला यात्रियों के लिए फ्री रहा सफर. भीड़ इतनी अधिक कि कइयों को नहीं मिल सकी सीट
प्रदेश सरकार की ओर से रक्षाबंधन पर्व को लेकर महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में यात्रा फ्री करने का आदेश जारी किए गए हैं. आगरा में भी 48 घंटे तक महिला यात्रियों के लिए रोडवेज बसों में सफर फ्री है. बुधवार रात 12 बजे से ये सुविधा लागू कर दी गई है. इधर गुरूवार सुबह से ही आईएसबीटी सहित अन्य बस अड्डों पर यात्रियों की जबर्दस्त भीड़ देखने को मिल रही है. महिला यात्रियों की संख्या भी काफी अधिक है. कई बसों में तो सीटें तक उपलब्ध न हो सकीं. आईएसबीटी प्रभारी चंद्रहंस का कहना है कि रक्षाबंधन पर दोपहर में ही अधिक भीड़ हो गई. बहनों को मुफ्त यात्रा की छूट दो दिन तक रहेगी. सभी बसों को बस स्टैंड के अंदर से ही जाने के निर्देश दिए गए हैं.
परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार आगरा के आईएसबीटी, ईदगाह, फोर्ट व अन्य डिपो से अलग-अलग समय में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. आगरा से नोएडा, पलवल, हरिद्वार, कानपुर, लखनऊ, जयपुर व लंबी दूरी के सभी रूटों पर बसें चलेंगी. सभी बसों की इलेक्ट्रॉनिक टिक्टिंग मशीनेां में निशुल्क टिकट का डाटा फीड कर दिया गया है. सभी रूटों पर 558 बसें चलेंगी और इनके फेरे भी बढ़ाए गए हैं.