Agra News: Rotary Club Agra Grace distributed warm clothes to children in ISKCON school…#agranews
आगरालीक्स…इस्कॉन की पाठशाला में बच्चों को बांटे गर्म कपड़े. रोटरी क्लब आगरा ग्रेस ने बच्चों संग बांटी खुशियां
रोटरी क्लब आगरा ग्रेस ने पथौली स्थित ईस्कॉन मंदिर की पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों के साथ खुशियां बांटी। क्लब की ओर से अध्यक्ष नीलम मेहरोत्रा, सचिव शीनू कोहली, डॉ. नीतू चौधरी, रूनु दत्ता, रुचि अग्रवाल, डॉ. रत्ना शर्मा, मीनाक्षी मोहन आदि ने बच्चों को स्वेटर, गर्म कैप, मोजे आदि वितरित किए।
ईस्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविंद स्वरूप दास प्रभु ने बच्चों को आशीवर्चन प्रदान किए। अपने संदेश में रोटरी क्लब आगरा ग्रेस कीं संस्थापक अध्यक्ष डॉ. जयदीप मल्होत्रा और संस्थापक सचिव अशु मित्तल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।