आगरालीक्स…रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से स्कूली बच्चों के दांत एवं आंखों की जांच कराई. मोबाइल और टीवी कम देखने की सलाह दी
रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा द्वारा बिचपुरी रोड स्थित शिवालिक पब्लिक स्कूल में प्राइमरी एवं जूनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क दंत एवं नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना शुक्ला ने रोटरी क्लब के सदस्यों एवं चिकित्सकों का हार्दिक स्वागत किया। शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. विपुल अरोरा एवं उनकी टीम द्वारा प्राथमिक वर्ग के लगभग 300 बच्चों के दांतों की जाँच की गई। डॉ. अरोरा ने बच्चों को दंत स्वच्छता बनाए रखने के सरल और प्रभावी उपाय भी बताए। वहीं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कौस्तुभ साने ने जूनियर वर्ग के लगभग 250 छात्रों की आँखों की जांच की और उन्हें मोबाइल एवं टीवी का सीमित प्रयोग करने की सलाह दी।

इस स्वास्थ्य शिविर का समन्वयन रोटेरियन डॉ. आलोक मित्तल द्वारा किया गया। क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन नम्रता पणिकर ने जानकारी दी कि रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा को प्राथमिकता देता है। यह शिविर रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 द्वारा संचालित ‘आरोग्यम’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया। शिविर के सफल आयोजन में रोटेरियन शालिनी अग्रवाल, उपाध्यक्ष रोटेरियन जितेन्द्र जैन, रोटेरियन श्रृष्टि जैन एवं रोटेरियन मनोज आर. कुमार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। नेत्र जाँच शिविर की व्यवस्थाओं का जिम्मा कुमारी शिवानी सिंह एवं ध्रुव सिंह ने संभाला, जबकि दंत जाँच शिविर में कुमारी नेहा वर्मा, कुमारी अंकिता, कुमारी श्रुति टंडन एवं रविंदर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।