आगरालीक्स…आगरा में बच्चों को दी बुक्स और स्टेशनरी. राउंड टेबल 354 ने मकर संक्रांति पर किया वितरण
आगरा में मकर संक्रांति पर एक ओर जहां दान पुण्य आदि का क्रम पूरे शहर में चलता रहा तो वहीं आगरा कनेक्ट राउंड टेबल 354 द्वारा बच्चों को बुक्स, कॉपी और स्टेशनरी का वितरण गया गया.
राउंड टेबल 354 के चेयरमेन प्रतीक बंसल और एरिया 5 चेयरमैन अभिनय विज के द्वारा विजय क्लब स्कूल में बच्चों को यह किट का वितरण किया गया. इसके साथ ही यहां टेबलर अमरप्रीत सिंह वाधवा भी मौजूद रहे.