आगरालीक्स …Agra News : आगरा में रक्षा उपकरण बनाने वाली पहली फैक्ट्री लगेगी, फैक्ट्री में रडार बनाए जाएंगे और 400 करोड़ रुपये से फैक्ट्री तैयार होगी। ( Agra News : Rs 400 crore investment for radar Factory in Agra #Agra )
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के पास बिझामई गांव में डिफेंस इंडस्ट्रियल कारिडोर में 400 करोड़ के बजट से भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड द्वारा फैक्ट्री बनाई जाएगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण और भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड ने सर्वे शुरू कर दिया है।
60 हेक्टेयर में बनेगी फैक्ट्री
बीएचईएल की महाप्रबंधक रश्मि कथूरिया और यूपीडा सीडीएम कर्नल संजय कुमार की 10 सदस्यीय टीम द्वारा सर्वे किया। फैक्र्टी के लिए 60 हेक्टेयर जमीन चाहिए, इसे अब बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। बोर्ड से प्रस्ताव पर सहमति बनने के बाद 400 करोड़ का निवेश होगा।