आगरालीक्स…Agra News : आगरा से ग्वालियर के बीच 4262 करोड़ से सिक्स लेन ग्रीनफील्ड के लिए जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट को मिला टेंडर, एक घंटे में पहुंच जाएंगे ग्वालियर। ( Agra News : Rs 4262 crore for 90 KM long Agra Gwalior Green field Expressway#Agra)
आगरा से ग्वालियर के बीच 90 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है। इसके लिए जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट को टेंडर दिया गया है। कंपनी द्वारा 90 किलोमीटर का एक्सप्रेस वे का निर्माण ढ़ाई साल में पूरा किया जाएगा।
यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश को जोड़ेगा गीनफील्ड एक्सप्रेस वे
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे आगरा के देवरी गांव, ग्वालियर से शुरू होगा और आगरा के 14 गांव से होकर गुजरेगा। इसमें धौलपुर के 16 और मुरैना के 30 गांवों में होते हुए ग्वालियर के सुसेरा गांव पर एक्सप्रेस वे समाप्त होगा।
ककुआ टाउनशिप भी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के पास
आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के पास ककुआ भांडई में 138 हेक्टेयर में नई टाउनशिप अटलपुरम विकसित की जा रही है। एक्सप्रेस वे बनने से अटलपुरम में भी निवेश बढ़ेगा, यहां 4 हजार से अधिक भूखंड, भवन और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।