आगरालीक्स ….आगरा में घरों से निकलने वाले कचरे से बिजली के साथ बायोगैस भी बनेगी, इसके लिए 800 करोड़ रुपये का निवेश होगा। आगरा में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट डेढ़ साल में पूरा होना है।
आगरा में कूड़े से बिजली बनाने के लिए स्पाक ब्रेसन कंपनी वेस्ट टू एनर्जी प्लांट कुबेरपुर पर बना रही है। इस प्लांट पर 280 करोड़ रुपये की लागत आनी थी लेकिन अब इसका विस्तार कर दिया गया है। नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे का कहना है कि स्पाक ब्रेसन कंपनी द्वारा प्रजेंटेशन दिया गया है। इसके तहत तकनीकी में बदलाव किया है। नई तकनीकी से प्रदूषण के बिना बिजली का उत्पादन हो सकेगा, इसके साथ ही गीले कचरे से बायोगैस भी तैयार की जाएगी। इसके लिए 800 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
10 की जगह 35 मेगावाट बिजली का उत्पादन
आगरा में हर रोज 400 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। कुबेरपुर लैंडफिल साइट पर 11 एकड़ जमीन पर वेस्ट टू एनर्जी प्लांट बन रहा है। इससे 10 मेगावाट बिजली का उत्पादन होना था, लेकिन अब 35 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। बिजली के साथ ही बायोगैस का उत्पादन किया जाएगा।