Agra news: Ruckus at Agra Cantt station by stopping Mangla Express, train stopped for an hour, allegation of not installing S-8 coach
आगरालीक्स… आगरा कैंट स्टेशन पर आज सुबह मंगला एक्सप्रेस को रोककर यात्रियों का हंगामा। यात्रियों का आरोप ट्रेन में ट्रेन एस-8 कोच नहीं लगाया। एक घंटे रुकी।
निजामुद्दीन से ट्रेन आने पर कोच की तलाश, चेन खींची
निजामुद्दीन से एर्नाकुलम जाने वाली ट्रेन संख्या 12618 मंगला एक्सप्रेस आज गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर आगर रुकी। ट्रेन के रुकते ही ट्रेन की बोगियों में बैठे यात्री एस-8 कोच की तलाश में इधर-उधर भागने लगे लेकिन कोच नहीं मिला। ट्रेन चलने को हुई तो यात्रियो ने चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया।
कन्फर्म टिकट मिलने और बाद में मैसेज की बात
दूसरी बोगियों में बैठे भी यात्री उतर आए। रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। यात्रियों का कहना था कि उनका रिजर्वेशन है और कोच नहीं है तो वह किस कोच में बैठेंगे। पहले टिकट कन्फर्म किया था बाद में आगरा में कोच लगने की बात का मैसेज आया था।
अधिकारियों ने समझा बुझाकर किया शांत
अधिकारियों ने किसी तरह यात्रियों को समझा बुझाकर और उनके बैठने की व्यवस्था कर रवाना कर दिया। इस वजह से ट्रेन एक घंटे देरी से रवाना हुई।
ट्रेन से अगस्त माह से हटा दिया है एस-8 कोच
इस संबंध में आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि अगस्त माह से ट्रेन में एस-8 कोच हटा दिया गया है। यात्रियों की टिकट वेटिंग में थी और वे सीट की मांग कर रहे थे।