Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News : Sadar Bazar Chaat Gali close on 24th & 25th January 2023 #agra
आगरालीक्स …आगरा के सदर बाजार की मशहूर चाट गली आज और कल बंद रहेगी, जानें क्यों दो दिन के लिए बंद रहेगी चाट गली।
आगरा में जी 20 देश के मेहमान फरवरी में आएंगे, मेहमानों के लिए आगरा को सजाया जा रहा है, बाजारों को एक रंग में रंगा जा रहा है। आगरा की चाट गली में टाइल्स बिछाई जा रही हैं, सौंदर्यीकरण चल रहा है। इससे दुकानदारों के साथ ही ग्राहकों को भी परेशानी हो रही थी और काम भी धीमी गति से चल रहा था।
24 और 25 जनवरी को बंद रहेगी चाट गली
सदर स्थित चाट गली में छावनी परिषद द्वारा काम कराया जा रहा है। सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष आशा कपूर ने बताया कि चाट गली में टाइल्स बिछाने का काम चल रहा है, व्यापारियों से वार्ता के बाद 24 और 25 जनवरी को चाट गली बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जिससे चाट गली में टाइल्स बिछाने का काम पूरा हो सके।