आगरालीक्स…आगरा में सहालग की खरीदारी. शादी ही नहीं अब हल्दी और मेहंदी फंक्शन के लिए भी अलग—अलग स्पेशल ड्रेसेस. दूल्हा—दुल्हन की ड्रेसेस में इनकी सबसे ज्यादा डिमांड…
दीपावली के बाद अब देवउठनी एकादशी से शादियों का सिलसिला शुरू हो रहा है. 12 नवंबर को पहला सहालग है लेकिन इसकी खरीदारी के लिए आगरा के बाजारों में जमकर पहले से रौल—चौल बनी हुई है. जमकर खरीदारी भी हो रही है. इसलिए दीपावली के बाद भी बाजार फीका नहीं हुआ है. सहालग के लिए सोना चांदी के गहनों से लेकर कपड़े, बर्तन, आटो मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में तेजी बनी हुई है.
हैवी वर्क वाला लहंगा ट्रेंड में
ब्राइडल ड्रेस में हमेशा की तरह हैवी वर्क वावला लहंगा इस बार भी ट्रेंड में है. शादी से पहले हल्दी, महिला संगीत और अन्य इवेंट के लिए भी साड़ियां स्पेशली बाजार में आई हैं. इसमें पीला और गुलाबी रंग की साड़ियों को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. वहीं अगर दूल्हे की बात करें तो बाजार में शेरवानी, इंडो—वेस्टर्न ट्रेंड में है. नीचे पेंट की जगह डिजाइनर धोती खूब चलन में है. इस बार बड़ा बदलाव जरूर आया है. पहले दूल्हा और दुल्हन मैचिंग आउटफिट्स पर सबसे ज्यादा फोकस करते थे लेकिन इस बार कंट्रास्ट ट्रेंड में है. जैसे दुल्हन की ड्रेस का बार्डर जिस रंग का है, उस रंग की पगड़ी, दुपट्टा दूल्हे द्वारा ड्रेस में शामिल किया जा रहा है. यह बहुत ही खूबसूरत लुक देता है. इसलिए कंट्रांस्ट लुक ट्रेंड में है.
दूल्हा—दुल्हन ही नहीं, दोस्तों की भी पूरी तैयारी
कपड़ों में सिर्फ दूल्हा और दुल्हन ही नहीं बल्कि दूल्हा—दुल्हन के भाई—बहन, खास दोस्त और माता पिता भी अपने लिए विशेष ड्रेस तैयार करा रहे हैं. इसमें युवकों के लिए कुर्ता सेट, कुर्ता सेट विथ कोटी, ब्लेजर, सूट इस बार भी ट्रेंड में है. वहीं दुल्हन के साथ चलने वाली बहनें, सहेलियां भी अपने लिए लहंगा ड्रेस को ज्यादा पसंद कर रही हैं. साड़ियों में भी लहंगा स्टाइल ज्यादा युवतियों को भा रहा है.