Agra News: Sanatan Yatra in support of Bangladeshi Hindus in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में निकली सनातन यात्रा. पीड़ितों को भारत लाने और भारत में घुसपैठिए बांग्लादेशियों को बाहर निकालने की उठी मांग
हम हिन्दू एक सब एक हैं…, बंगलादिशी भाई बहनों हम तुम्हारे साथ हैं, जय श्रीराम और जय बगरंग बली के जयकारों संग बंगला देश में पीड़ित हिन्दू भाई हनों के समर्थन में हजारों की संख्या में जन सैलाब उमड़ा। बाह में आयोजित आचार्य देवकी नन्दन ठाकुर की श्रीमद्बावत कथा के विश्राम के उपरान्त कथा स्थल से बाह कस्बा तक सनातन यात्रा का आयोजन आचार्य देवकी नन्दन ठाकुर के नेतृत्व में किया गया।
हाथों में भगवा ध्वज लिए और हिन्दु एकता व बंगलादियों के सहयोग के नारे लगाते हुए मानों सम्पूर्ण गांव के लोग शामिल होने यात्रा में पहुंच गए। इस मौके पर आचार्य देवकी नन्दन ने कहा कि हमें बंगलादेशी हिन्दों तक ही नहीं बल्कि अत्याचारियों तक भी यह संदेश पहुंचाना है कि हिन्दु एक हैं और हमेशा एक दूसरे के यहयोग के लिए साथ खड़े हैं। हिन्दुओं अहिंसावानी और शांति प्रिय होने के कारण हिन्दुओं को कमजोर समझने की भूल न की जाए। यात्रा में युवाओं के साथ महिलाएं और बुजुर्ग बी भारी संख्या में शामिल हुए। अनुमानित तौर पर लगभग 50 हजार लोगों शामिल थे सनातन यात्रा में।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजीव खेड़िया, ऋषि सेथिया, अनिल सोमानी, गौरव, संदीप राजा, उज्ज्वल अरोरा, दिनेश सुरेखा, राहुल गर्ग, सोमित जैन, ईश्वर वर्मा, मनीष राठी, श्याम लाडिया, विकास, पवन ओझा, सूर्य गट्टानी, प्रतिमा आदि मौजूद थे।