आगरालीक्स…आगरा में कल सभी स्कूल बंद रहेंगे. डीएम के आदेश जारी. स्कूलों मे चल रहे एग्जाम को लेकर भी दिए ये निर्देश
भारी बारिश की चेतावनी के बीच आगरा में कल गुरुवार 19 सितंबर को सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. आगरा प्रशासन की ओर से इसकी सूचना जारी की गई है.प्रभारी जिलाधिकारी प्रतिभा सिंह की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं.
जानिए क्या है आदेश
जनपद आगरा में 17 व 18 सितंबर की रात से निरंतर हो रही वर्षा एवं दिनांक 19 सितंबर 2024 को भी मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के अनुसार भारी वर्षा की सम्भावना के दृष्टिगत जनपद आगरा के सभी बोर्ड के विद्यालयों हेतु निम्नलिखित आदेश पारित किए जाते हैं:-
- समस्त सरकारी/गैरसरकारी/प्राइवेट मिशनरीज इत्यादि विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वी तक में दिनांक 19-09-2024 का अवकाश घोषित किया जाता है।
- विद्यालयों द्वारा यथासम्भव ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है।
- Internal School Exams/Practicals आदि को परिवर्तित कर दिया जाए, जिसकी सूचना सभी छात्रों/अभिभावकों को स्कूल प्रबन्धन द्वारा अपने स्तर से देना सुनिश्चित किया जाए।
- शिक्षकगण विद्यालय प्रबन्धन के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।