आगरालीक्स…Agra News : आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की सीटों के बाद एमडी, एमएस की सीटें 197 करने के लिए की गई अपील। कॉलेज प्रशासन ने शुक्रवार को पीजी की 23 सीटें बढ़ाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में शुक्रवार को द्वितीय अपील की गई है। ( Agra News : Second appeal to increase 23 PG seat of SNMC, Agra )
एसएन में एमबीबीएस की सीटें 128 से बढ़ाकर 200 कर दी गईं, इस बार 200 सीटों पर प्रवेश लिया गया है। जबकि एसएन में एनएमसी ने 21 सीटें बढ़ाकर 174 सीटें कर दी हैं।
मानकों को पूरा करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में 23 और सीटें बढ़ाने के लिए द्वितीय अपील की गई है।23 और सीटें बढ़ने की उम्मीद है। इससे पीजी की 197 सीटें हो जाएंगी।