आगरालीक्स…एक और मर्डर का चौंकानेवाला खुलासा. प्रेमी ने दुष्कर्म कर वीडियो बनाया और दोस्तों को दिखाया. दोस्तों ने किया ब्लैकमेल. नहीं मानी तो कील ठोंकी, आंखें निकाली और गला घोंट कर कर दी हत्या
आगरा से सटे टूंडला में 9 जून को हुए किशोरी के मर्डर का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने किया है. 15 साल की यह लड़की 9 जून को घर से लापता था और 10 जून की सुबह चरी के खेत में इसका अर्धनग्न शव पड़ा मिला था. किशोरी की बहुत ही बेरहमी से हत्या की गई थी. उसके हाथों में कील ठोंकी थी और फिर उसका गला ऐसा घोंटा कि उसकी आंखें बाहर निकल आईं. जिसने भी शव को देखा वह कांप गया. सूचना पर पहुंची पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा कर रही थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी हत्या गला घोंटकर की गई थी और शरीर पर चोट के भी निशान थे. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी और आज पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया.

ये हैं तीन आरोपी
सौरभ यादव पुत्र रामब्रेश यादव निवासी सिकहरा मटसेना
पवन कुमार पुत्र अनेक सिंह यादव निवासी सिकरा मटसेना
राहुल कुमर पुत्र लेजम सिंह निवासी ढकपुरा मटसेना
पवन ने किया था दुष्कर्म, दोस्तों ने किया ब्लैकमेल
पुलिस के अनुसार किशोरी के प्रेम संबंध पवन कुमार पुत्र अनेक सिंह के साथ थे. 3 जून को पवन ने चरी के खेत में किशोरी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे और संबंध बनाने के दौरान उसने उसके आपत्तिजनक फोटो खींच लिए. पवन ने किशोरी के ये आपत्तिजनक फोटो अपने दोस्त सौरव को दिखाए तो फोटो लेकर सौरव ने लड़की को ब्लैकमेल किया और मिलने के लिए मजबूर किया. इस पर सौरव अपने दोस्त राहुल के साथ किशोरी के गांव पहुंचा. यहां उसने किशोरी को बुला लिया और दोनेां चरी के खेत में मिलने के लिए घुस गए. जिसके पीछे—पीछे राहुल भी आ गया और दोनों जबर्दस्ती किशोरी के साथ संबंध बनाने की कोशिश करने लगे जिसका विरोध किशोरी ने किया और पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी.
पहचान उजाकर होने तथा पुलिस में शिकायत होने के डर से राहुल व सौरव ने मृतका को उसकी के दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को मौके पर छोड़कर भाग गए.