आगरालीक्स…आगरा की सात गृहणियों को मिला ‘वीमेंस इन टेस्ट’ का खिताब. गृहणियों के लिए खुला पांच सितारा होटल का किचन…
स्वादिष्ट व्यंजनों में दिलचस्पी रखने वाली शहर की चयनित दस घरेलू महिलाओं के लिए मास्टर शेफ प्रतियोगिता रखी गयी। फतेहाबाद रोड स्थित डबल ट्री बाय हिल्टन में आयोजित ‘वुमेन इन टेस्ट’ सीजन-3 का शुभारम्भ सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी, हिल्टन इंडिया के फूड एंड बेवरेज निर्देशक प्रशांत कुलकर्णी और डबल ट्री बाय हिल्टन के महाप्रबंधक श्याम कुमार ने किया।
महाप्रबंधक श्याम कुमार ने बताया कि 45 प्रतियोगियों की प्रविष्टियों में से 10 महिलाओं को मास्टर शेफ प्रतियोगिता के लिए चुना था। जिसमे से सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी द्वारा मास्टर शेफ प्रतियोगिता में 7 फाइनलिस्ट चुने गए। इन्हे हिल्टन की प्रोफेशनल पाक कला टीम के साथ होटल के किचन में खाना बनाने का मौका मिलेगा। एक दिन एक महिला को मौका मिलेगा और उनके व्यंजन प्रदर्शित कर बुफे में परोसे जाएंगे। महिलाओं ने प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक मंत्रमुग्ध करने वाले व्यजंन बनाए। शेफ हरपाल सिंह सोखी ने महिलाओं को लजीज़ व्यंजन के टिप्स दिये । इस अवसर पर शोकत अली, अमित राने, विवेक मेनन, रिचा बंसल, रचित बंसल, मीनल अग्रवाल, विकास सिंह आदि मौजूद रहे।
इन्हें सात महिलायें चुनी
पूजा अरोड़ा, तूलिका जलोका, सुप्रिया डोगरा, जसप्रीत गुलाटी, अति भट्ट, अयसा मोहम्मद अहमद और रुचिका मित्तल ।