Agra News: Shahganj in Agra was decorated with twinkling lights and balloons, Jhulelal ji’s procession will be taken out with attractive tableaux on 10th April…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शाहगंज को जगमग रोशनी व गुब्बारों से सजाया गया, 10 अप्रैल को आकर्षक झांकियों संग निकलेगी झूलेलाल जी की शोभायात्रा
सिंधी युवा मंच व पूज्य सिंधी जनरल पंचायत शाहगंज के बैनर तले पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक 10 अप्रैल को बड़े हर्षोल्लास से भगवान झूलेलाल जयंती मनाई जाऐगी। यह जानकारी शाहगंज मोती हाउस में आयोजित शोभायात्रा के आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में समाजसेवी व संरक्षक हेमंत भोजवानी ने दी। सिंधी युवा मंच वर्ष 1980 से भगवान झूलेलाल जयंती का त्यौहार बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाता आ रहा है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ यह त्योहार मनाया जाऐगा। 10 अप्रैल सिंधी समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन होता है। इस दिन सिंधी भाषा दिवस भी मनाया जाता है। सिंधी युवा मंच के अध्यक्ष नरेश लखवानी ने बताया श्री झूलेलाल मंदिर पर दिन भर कई धार्मिक अनुष्ठान होंगे मुंडन संस्कार भंडारा आदि होंगे। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा शाहगंज स्थित झूलेलाल मंदिर से आरंभ होकर रूई की मंडी चौराहा शाहगंज चौराहा संगीता सिनेमा रोड भोगीपुरा चौराहा जोगीपाड़ा होती हुई मंदिर पर समाप्त होगी। ज्योति विसर्जन बल्केश्वर घाट पर होगा मंच के संरक्षक हरीश टहल्यानी ने बताया कि शोभायात्रा से पूर्व सत्संग का आयोजन श्री हरगुनदास बाल मंदिर पर होगा। पूरे क्षेत्र में मीठे शरबत की प्याऊ जगह-जगह प्रसाद वितरण होगा सामाजिक संस्थाओं व बाजार कमेटीओं द्वारा शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाऐगा।
उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। पत्रकार वार्ता में चिम्मन पेरवानी लक्ष्मण कल्यानी कहैन्या सोनी विजय भाटिया तुलजाराम पुरसानी सुनील कर्मचन्दानी मोतीराम अमूलानी मनोहरलाल आहूजा मोहनलाल बोधवानी दौलतराम साधवानी जीवतराम कर्मचन्दानी लच्छू भाई दौलतराम मुखियानी घनश्याम मूलानी उमेश जेठवानी दीपक सोनी डा० दयालदास नरेंद्र नानू कन्हैया पारवानी आदि मौजूद रहे