आगरालीक्स…आगरा को मिलने जा रही है एक और प्राइवेट यूनिवर्सिटी. 12.5 एकड़ जमीन पर बनेगी शारदा यूनिवर्सिटी, कैबिनेट की बैठक में मिली अनुमति
आगरा में एक और प्राइवेट यूनिवर्सिटी को अनुमति मिल गई है. गुरुवार को लखनऊ में हुई कैबिनेट की बेठक में प्रदेश में तीन नए विवि खुलने की स्वीकृति मिली है इसमें एक आगरा में खुलेगी. आगरा में जो यूनिवर्सिटी खुलेगी उसका नाम शारदा यूनिवर्सिटी होगी जो आगरा में दूसरी प्राइवेट यूनिवर्सिटी होगी. उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने जानकारी दी है कि आगरा में शारदा यूनिवर्सिटी को अनुमति दे दी गई है.
बता दें कि प्राइवेट यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए उच्च शिक्षा विभाग में प्रापत प्रस्ताव का परीक्षण होता है. इसके लिए किसी भी स्टेट यूनिवर्सिटी के कुलपति की अध्यक्षता में गठित की गई समिति शासन को निरीक्षण की रिपोर्ट देती है. समिति की संस्तुति के आधार पर ही कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति मिलती है. बता दें कि आगरा में शारदा यूनिवर्सिटी के लिए ट्रस्ट ने 12.5 एकड़ में जमीन खरीदी है. इसी भूमि पर यूनिवर्सिटी बनेगी. बता दें कि पिछले साल आगरा में अग्रवन हैरिटेज यूनिवर्सिटी खुली थी.