आगरालीक्स…आगरा में देश के गौरवशाली इतिहास और बलिदानियों के संघर्ष को बताएगी ‘शौर्यगाथा’. पहली बार हो रहा इस तरह का आयोजन
भारत के गौरवशाली इतिहास, परंपरा व अमर बलिदानियों की कथा ‘शौर्य गाथा’ का आयोजन आगरा में किया जा रहा है. 25 फरवरी, रविवार को दोपहर तीन बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक आरबीएस कॉलेज के राव कृष्णपाल सभागार में आचार्य शांतनु जी महाराज के श्रीमुख से इस ‘शौर्य गाथा’ का प्रबोधन किया जाएगा. इसकी जानकारी आज रामायणम फाउंडेशन के जरिए आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई.
कार्यक्रम के आयोजक यादवेंद्र प्रताप सिंह रहे. उन्होंने बताया कि आगरा में पहली बार इस तरह की कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस गाथा में देश के युवाओं को हमारे भारत की गौरवशाली इतिहास व परंपराएं रही हैं, जो संघर्ष रहा है हमारे देश के नौजवानों का, उस संघर्ष के बारे में बताने का काम कि किसी प्रकार देश के नौजवानों ने, बलिदानियों ने देश को आजाद कराने में जो संघर्ष किया, उस संघर्ष की गाथा इसमें बताई जाएगी. एक हजार साल का हमारे देश का जो संघर्ष रहा है, जो कि 1947 तक हमारे देश के आजाद होने तक रहा, उसकी पूरी जानकारी गाथा के जरिए आचार्य शांतनु जी महाराज अपने श्रीमुख से देंगे. आगरा में इस तरह की कथा पहली बार हो रही है.
प्रेसवार्ता में डॉ. मदन मोहन शर्मा, विश्वेंद्र सिंह, ललित शर्मा, पार्थ जादौन, दीप विनायक पटेल, विनायक मुद्गल दीपू जादौन विवेक शर्मा अमन सेंगर आदि उपस्थित थे.