Election Result 2024 : Congress scores less in Maharastra, BJP
Agra News : Shiksha Manthan 2023 from Today #agra
आगरालीक्स …आज शिक्षा मंथन, आंबेडकर विवि, आगरा की टीम होगी शामिल, दो दिन चलेगा शिक्षा मंथन 2023।
डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा से प्रतिभाग करने जा रही टीम में कुलपति प्रो आशु रानी, प्रति कुलपति प्रो अजय तनेजा, रजिस्ट्रार डॉ राजीव कुमार, डीन अकादमिक प्रो संजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ ओमप्रकाश, वित्त अधिकारी श्री सतेंद्र कुमार, निदेशक ललित कला संस्थान प्रो संजय चौधरी, निदेशक इंजीनियरिंग संस्थान प्रो मनु प्रताप, डीन रिसर्च प्रो विनीता सिंह, निदेशिका गृह विज्ञान संस्थान प्रो अचला कक्कड़, इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो बी डी शुक्ला और IQAC समिति सदस्य डॉ शिल्पी लवानिया, डॉ रतना पाण्डेय, डॉ रुचिरा प्रसाद और डॉ प्रतिभा रश्मि शामिल हैं.
इस दो दिवसीय कार्यशाला में नेक / एन.आई.आर.एफ./ क्यू०एस० एशिया / क्यू०एस० वर्ल्ड की रैंकिंग में सुधार किए जाने के साथ ही नवाचार तथा स्टार्टअप के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श किया जायेगा. जिसके लिए समस्त विश्वविद्यालयों से यह अपेक्षा की गयी कि वह अपने सम्बन्धित विश्वविद्यालय में नैक की तैयारियों के सम्बन्ध में एक कार्ययोजना के साथ कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगे। जिससे कि विषय विशेषज्ञों द्वारा उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके।