आगरालीक्स…आगरा के बाजारों में शुरू हुई शॉपिंग. दीपावली का काउंटडाउन शुरू. पहला बड़ा त्योहार करवाचौथ कल….
दीपावली का काउंटडाउन शुरू हो गया है और इसके साथ ही शुरू हो गई है साल के सबसे बड़े फेस्टिव सीजन की खरीददारी. गुरूवार यानी कल 13 अक्टूबर को पहला बड़ा पर्व करवाचौथ है, इसको लेकर आज बाजारों में जबर्दस्त रुख देखने को मिला. मौसम साफ होने के कारण लोग खरीददारी करने के लिए निकले. शहर के लगभग सभी बाजारों में दोपहर के समय से ही चहलकदमी दिखाई देने लगी. शाम को बाजारों में कस्टमर्स की अधिक भीड़ दिखाई दी.
मार्केट्स में करवाचौथ की रौनक
आगरा के बाजारों में इस समय करवाचौथ की रौनक दिखाई दे रही है. शहर के पुराने बाजार हों या फिर मॉल्स और शोरूम. हर जगह कस्टमर्स करवाचौथ की शॉपिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शहर के मार्केट्स में तो रौनक भरपूर दिखाई दे रही है. लहंगे, साड़ियां, चूड़ी, श्रंगार, ज्वेलरी व मोबाइल फोन्स के बाजार में भरपूर रौनक लौटी है. यही नहीं मिष्ठान्न विक्रेताओं के पास भी करवाचौथ स्पेशल पैक्ड आइटम्स व गिफ्ट्स हैं, जो कस्टमर्स को सबसे अधिक लुभा रहे हैं. चूड़ी, बुटीक, पार्लर, मेहंदी वाले, ज्वैलरी, चूड़ियों की दुकानों पर तो महिलाओं की खासी भीड़ दिख रही है. इधर दुकानदार भी कोरोना के कारण व्यापार में छाई मंदी को भुलाकर इस त्योहार पर अच्छा कारोबार होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.