आगरालीक्स ….आगरा के श्री मनःकामेश्वरनाथ मंदिर का 26 वां वार्षिक भंडारा कल यानी सोमवार को है। दोपहर 12 बजे से रात सात बजे तक भंडारा चलेगा।
हर वर्ष की तरह इस बार भी बाबा मनःकामेश्वरनाथ जी का वार्षिक भंडारा 30 अक्टूबर 2023 सोमवार को दोपहर 12 बजे से सायंकाल 7 बजे तक दरेसी नम्बर 1 परिक्रमा मार्ग पर सम्पन्न होगा।
मठ परिवार के अनुसार, सभी भक्तगण मन और धन से सेवा तो प्रदान करते हैं , पर मठ परिवार का आग्रह है , कि इस भंडारा सेवा में तन से स्वयं व परिजनों के साथ उपस्थित होकर परोसन सेवा का पुण्य प्राप्त करें ।