आगरालीक्स…आगरा में आज रामबारात मार्ग पर श्रीगणेश जी रिद्धि-सिद्धि क साथ सुसज्जित 6 मशकों के रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकले. कल रावण दुहाई में दहाड़ेंगे लंका नरेश
प्रथम पूजनीय सिद्धि विनायक भगवान श्री गणेश जी की शोभायात्रा के साथ नगर की मुख्य रामलीला की शोभायात्राओ का श्रीगणश गुरूवार से प्रारंभ हो गया। रावत पाड़ा तिराहे से शाम 6:30 बजे केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल और विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल एवं महामंत्री राजीव अग्रवाल द्वारा श्रीफल तोड़ कर विघ्न- विनाशक जी की शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया।
विघ्न विनाशक, विघ्नहर्ता श्रीगणेश जी रिद्धि-सिद्धि क साथ सुसज्जित 6 मशकों के रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकले। नगर का प्रमुख जगदीश बैण्ड भगवान के गुणगान करता हुआ रथ के आगे चल रहा था। गणेशजी व रिद्धि-सिद्धि का श्रृंगार बड़ा ही अदभुत था। शोभायात्रा रावतपाड़ा तिराहे से शुरू होकर जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी नं0 1 व 2, छत्ताबाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, पथवारी धूलियागंज, घटिया, फुलटटी बाजार, किनारी बाजार, कसरेट बाजार होती हुई पुनः रावतपाड़ा पहुंचकर सम्पन्न हुई।
भक्तजनों द्वारा रावतपाड़ा में भगवान गणश जी की आरती की गई, माला पहनाई गई एव पुष्पवर्षा की गई। अभी दो दिन पहल ही आगरा में सिद्धि विनायक श्रीगणेश जी का विसर्जन किया गया है, बच्चे भगवान गणेश की शोभायात्रा को अपलक नयनों से निहार रहे थे। जगह-जगह शोभायात्रा मार्ग मे निवासियों द्वारा गणेशजी की आरती उतारी गई। शोभायात्रा के साथ महामंत्री राजीव अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, ताराचन्द, मनोज अग्रवाल पालोभाई, मुकेश जौहरी, विनाद जौहरी, प्रवीण स्वरूप, अंजुल बंसल, राहुल गौतम, आनंद मगंल, प्रवीन गर्ग, रामांषूर्मा, दिलीप अग्रवाल, विनय गर्ग, गिरधर शरण, रामआशीष, मनीष शर्मा, प्रकाश चन्द, मिन्टू शर्मा, अरविन्द, शालू, राकेश, सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।