Agra News: Shrimad Bhagwat Katha has the power to free even the sinful soul…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में संत चिन्मयानंद ने कहा— पापी से पापी आत्मा को भी मुक्त करने का सामर्थ्य रखती है श्रीमद्भागवत कथा. माता पिता अपने बच्चों को भले ही धन न दें परंतु धर्म अवश्य दें
विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट आगरा इकाई/द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन आज पीएस गार्डन ग्वालियर रोड रोहता पर पूज्य बापू जी के श्री मुख से धुंधकारी कथा प्रसंग का श्रवण किया, जिसमें चिन्मयानंद बापूजी महाराज ने कहा कि कथा की गंगा में स्नान करने के लिए श्रद्धा का होना आवश्यक है. जो नए वर्ष में बहती हुई ब्रजभूमि के आगरा-रोहता क्षेत्र में आई है. ऐसा बताते हुए पूज्य बापूजी ने बताया कि अन्य पुराणों ने भी भागवत जी की महिमा गाई है. एक बार की बात है नारद जी ने कहा कि मैं सारे भारत के क्षेत्र में भ्रमण किया तो मुझे हर जगह अशांति मिली तीर्थ क्षेत्र में भी यह सब कलयुग के कारण है, जो कि कथा के श्रवण से ठीक होगी.
हमारे प्रभु अवगुण चित न धरो……. कथा को श्रवण कराते हुए पूज्य बापूजी ने व्यासपीठ से एक प्रसंग बताया. एक बार एक साधु पर स्नान के पश्चात एक व्यक्ति ने थूक दिया, साधु ने पुनः गंगा में स्नान किया, यह क्रम लगातार चलता रहा. साधु हर बार गंगा स्नान करते, वह व्यक्ति हर बार उनके ऊपर थूक देता. अंत में थक हार कर उस व्यक्ति ने उस साधु से कहा कि महाराज में हर बार धृष्टता करता हूं आप फिर भी उग्र नहीं हो रहे हैं, आखिरकार क्या कारण है. तब उस महात्मा ने कहा कि मुझे तो आपका धन्यवाद करना चाहिए कि आप के कारण मैंने आज 108 बार गंगा स्नान किया धन्य हैं आप. पूज्य राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद जी महाराज ने कहा कि कथा रूपी सरोवर में स्नान का फल तत्काल मिलता है. ऐसा तुलसीदास जी ने भी वर्णन किया है. भगवान तो भाव के भूखे हैं. दिखावा अथवा ढोंग उनको प्रिय नहीं. बिनु सत्संग विवेक न होई ! राम कृपा बिन सुलभ न सोई !!,

आज पूज्य बापूजी के स्वागत में मुख्य अतिथि आगरा के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल ने माल्यार्पण किया तथा भागवत जी का पूजन किया. मैनेजिंग ट्रस्टी मुरारीलाल गोयल ने कहा कि कलश यात्रा में शामिल सभी माताओं व बहनों का मैं आभार व्यक्त करता हूँ. कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगी, इस कथा में पूज्य महर्षि महेश योगी जी आश्रम नोएडा से पधारे भक्तो तथा ट्रस्टी पूर्विका बंसल, प्रवीन बंसल, निशांत मित्तल, जागृति मित्तल का स्वागत किया. आज की कथा में धुंधकारी कथा प्रसंग का श्रवण किया सभी भक्तों ने प्रेतपीड़ा नाशिनी महाभागवत को प्रणाम किया.
कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में विश्व कल्याण मिशन के मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमान मुरारी लाल गोयल तथा सुमन गोयल, मुख्य यजमान विनोद गोयल, संगीता गोयल, शुभम गोयल,पलक गोयल, अमन गोयल, हार्दिक गोयल, धीरज गोयल, माया देवी अम्मा तथा दैनिक यजमान के रूप में भिक्कीलाल सुनीता गोयल, देवांशु अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, संजीव मित्तल, गायत्री मित्तल, आनंद रावत, राधारानी रावत रहे. साथ ही मयंक वैध (निजी सचिव) ने संचालन किया. व्यवस्थाओं में राकेश मंगल, बंटी भाई, विकास गोयल, संजय सिंघल, मोहित बंसल, सरोज मंगल, गायत्री मित्तल, रीना बंसल, सौरभ उपाध्याय, पूजा अग्रवाल, सचिन पाराशर जी व दीपक कुलश्रेष्ठ का सहयोग रहा पूजन में आचार्य श्रीराम शास्त्री ने योगदान दिया.