Agra News: Signs of bitter cold in Agra. Snowfall in the mountains changed the weather. Know today’s temperature in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में ठिठुरन भरी ठंड के संकेत. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने बदला मौसम. प्रदेश में आज सबसे ठंडा रहा बरेली, जानें आगरा में आज का तापमान
दिसंबर का आधा महीना बीतने के बाद ही ठिठुरन वाली ठंड शुरू हो गई है. पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में कड़कड़ाती ठंड शुरू हो गई है. आगरा में भी कल से गलनभरी सर्दी हो रही है. दिन में धूप निकलने के कारण राहत जरूर है लेकिन शाम होने के बाद गलनभरी सर्दी पड़ रही है जो कि सुबह तक ऐसी ही रहती है. यूपी के कई शहरों में आज तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और उससे नीचे रहा. सबसे ज्यादा ठंडा बरेली रहा जहां 4.6 रिकॉर्ड तापमान रहा, वहीं अयोध्या 5.5 डिग्री सेल्सियस तापमान पर रहा. मौसम विभाग ने बताया कि यूपी में अगले सात दिनों में तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
आगरा में कल से गलनभरी सर्दी पड़ रही है. इसका असर तापमान पर भी हुआ है. इस सीजन में पहली बार तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा और ये भी सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. आगरा में आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 16/12/23) 25.7
Departure from Normal(oC) 1
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 16/12/23) 9.4
Departure from Normal(oC) 1