Agra News: Six lane greenfield highway going to be built from Agra to Gwalior…#agranews
आगरालीक्स…आगरा टू ग्वालियर होगा ग्रीनफील्ड हाइवे. एक घंटे में पहुंचेंगे ग्वालियर. 30 किमी का डिस्टेंस भी होगा कम. जानिए कहां—कहां से गुजरेगा ये सिक्सलेन हाइवे
आगरा से ग्वालियर के बीच ग्रीनफील्ड हाइवे बनने जा रहा है. ये हाइवे सिक्सलेन तो होगा ही साथ ही ये आगरा से ग्वालियर की दूरी को भी काफी कम करेगा. आगरा ग्वालियर ग्रीनफील्ड हाइवे आगरा के लखनऊ एक्सप्रेस वे के इनर रिंग से जुड़ते हुए देवरी होता हुआ थाना इरादतनगर क्षेत्र से राजस्थान के लिए निकलेगा और यहां से ग्वालियर को कनेक्ट करेगा.
ये होगी खास बातें
आगरा ग्वालियर ग्रीनफील्ड हाइवे से दोनों शहरों की दूरी 87 किलोमीटर रह जाएगी जो कि इस समय 120 किमी. है
इस हाइवे से एक घंटे में आगरा से ग्वालियर के लिए पहुंच सकेंगे.
इस सिक्सलेन ग्रीनफील्ड हाइवे में 14 गांव आगरा से, 18 धौलपुर और मुरैना से 32 गांव शामिल होंगे.
आगरा में गांवों का सर्वे पूरा
आगरा से ग्वालियर के लिए बनने जा रहे इस ग्रीनफील्ड सिक्सलेन हाइवे में आगरा के 14 गांवों का सर्वे पूरा कर लिया गया है. यहां बैंच मार्क भी लगा दिए गए हैं. जल्द ही आगरा प्रशासन के साथ ज्वाइंट सर्वे भूमि के अधिग्रहण का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा.