आगरालीक्स…. आगरा में एसएन के जूनियर डॉक्टर सहित छह डेंगू के नए मरीज। मच्छरों के प्रकोप के कारण फैल रहा डेंगू का संक्रमण। ( Agra News : SNMC, Agra Junior Doctor & Medical student test Dengue positive)
आगरा में डेंगू के नए केस लगातार मिल रहे हैं। बुधवार को एसएन मेडिकल कॉलेज की 29 साल की महिला जूनियर डॉक्टर के साथ ही एसएन के हॉस्टल में रह रही एमबीबीएस छात्रा में डेंगू की पुष्टि हुई है। दोनों का इलाज चल रहा है। इसके साथ ही अलग अलग क्षेत्रों से डेंगू के छह नए मरीज सामने आए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता का कहना है कि अभी तक डेंगू के 74 नए मरीज मिल चुके हैं ।