Agra Weather Update: New orders issued to keep schools closed
Agra News : Software engineer refuse for weekend movie to wife, Clash#Agra
आगरालीक्स ..( Agra News ) ..आगरा की हाईप्रोफाइल फैमिली का मामला, सॉफ्टवेयर इंजीनियर को उसके बॉस ने पत्नी को मूवी दिखाने के लिए छुट्टी नहीं दी तो पत्नी मायके आ गई। ( Agra News : Software engineer refuse for weekend movie to wife, Clash)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा की रहने वाली पीजी कर चुकी युवती की दिल्ली के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 2024 में शादी हुई। पति ने वीकएंड पर पत्नी को मूवी दिखाने का वादा किया लेकिन वीकएंड पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर को बॉस ने छुट्टी नहीं दी और आफिस बुला लिया।
मायके आ गई युवती
इससे गुस्सा होकर युवती मायके आ गई, मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया। पति और पत्नी को बुलाया गया। काउंसलिंग की गई। पति ने हर वीकएंड पर पत्नी को मूवी दिखाने का वादा किया, इसके बाद दोनों में सुलह हो गई।