आगरालीक्स…आगरा पब्लिक फार्मेसी कॉलेज, अरतौनी की छात्रा सौम्या ने जीपैट-2023 में हासिल किया ऑल इंडिया रैंक में उच्च स्कोर….
आगरा पब्लिक फार्मेसी कॉलेज अरतौनी में बीफार्म पाठ्यक्रम में अध्ययनरत् सौम्या उपाध्याय ने जीपैट-2023 में ऑल इण्डिया रैंक में एनटीए स्कोर 98.32 के साथ उत्तीर्ण की है; उनकी इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में एपीएस परिवार ने सौम्या उपाध्याय को उनके उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ बधाई दी है। साथ ही यह भी अवगत कराया कि संस्थान से विगत कई वर्षाे से जीपेट की वरीयता क्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले निम्नांकित छात्र/छात्रा (1.) शालिनी अग्रवाल (2.) जतिन सोनी (3.) आकांक्षा सोनी (4.) सूर्य प्रकाश (5.) शबाना शरीफ (6.) सत्यपाल बघेल इत्यादि को इस उपलब्धि पर एपीएस परिवार की ओर से फिर से अभिनंदन किया गया है। ग्रुप के चेयरमैन श्री महेश चंद शर्मा जी व निदेशक डॉ दर्पण कौशिक ने छात्रा को सम्मानित किया।