आगरालीक्स…आगरा में सपा का हल्ला बोल. नीट परीक्षा रद करने के साथ सीबीआई जांच की मांग…
समाजवादी छात्र सभा आगरा द्वारा नीट परीक्षा रद करने और सीबीआई जांच करने की मांग की गई है. इस संबंध में डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया है. सपा का कहना है कि नीट_यूजी की परीक्षा के परिणाम के संदर्भ में अभ्यर्थियों के बीच गड़बड़ी का संदेह है. इस पूरे प्रकार की सीबीआई जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. नीट के परीक्षा परिणाम में एक ही सेंटर से कई टॉपर्स होने से इस वर्ष के परीक्षा परिणाम पर कई तरह से संदेह उत्पन्न हो रहा है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी पर पहले भी यूजीसी नेट परीक्षाओं के आयोजन के संदर्भ में सवाल खड़े हुए थे.
उन्होंने कहा कि भाजपा राज में परीक्षाएं अवैधानिक तरीके से प्रश्न पत्र लीक कराने, छद्म लोगों से पेपर दिलवाने, सेंटर की सेटिंग करवाने और रिज़ल्ट को मैनेज करने जैसे धंधे का रूप लेती जा रही हैं. अधिकतर परीक्षाओं में लगभग एक जैसा ही घपला होना कोई संयोग नहीं हो सकता. इससे देश का युवा व्यवस्था में विश्वास खोने लगा है. युवाओं की हताशा का मतलब है कि भविष्य हताश है. ये भाजपा सरकार की सबसे बड़ी नाकामियों में से एक है. इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए माननीय न्यायालय गहन जाँच करके, इसके लिए दोषी लोगों को सख़्त सज़ा देकर, भविष्य में इस प्रकार के दोहराव की किसी भी आशंका को निर्मूल करे. इस अवसर पर अमित प्रताप यादव, पंकज कसाना, अभय यादव , विशाल , ओम पंडित, मनीष , जितेंद्र धनगर, अरुन्, शोबित लवनिया, समीर वाल्मीकि, अनुज, तेज प्रकाश, विक्की , शिवम् बघेल आदि मौजूद रहे.