आगरालीक्स.. आगरा में कॉलेज संचालक सपा नेता के बेटे को छात्रा के साथ गैंगरेप करने पर अरेस्ट किया गया था, गैंगरेप के पांचों आरोपी बरी,
सितंबर 2019 में जगदीशपुरा में छेडछाड, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में सपा नेता महाराज सिंह धनगर के बेटे दीपक धनगर और उसके चार साथियों पर मुकदमा दर्ज हुआ। छात्रा का मेडिकल कराने के बाद गैंगरेप और जहरखुरानी की धाराएं भी बढा दी गईं। इस मामले में पुलिस ने दीपक धनगर को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था।
पांचों आरोपी बरी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में कोर्ट में पीडिता के पिता ने कहा कि उनकी बेटी के साथ कुछ नहीं हुआ है। छात्रा ने भी कहा कि उसके साथ कोई घटना नहीं हुई। 15 अगस्त की घटना थी, लेकिन उस दिन छात्रा स्कूल नहीं गई।
ये लगे थे आरोप
इस मामले में आरोप लगाते हुए कहा गया था कि जगदीशपुरा क्षेत्र के एक स्कूल की 11 वीं की छात्रा से उसी स्कूल में पढने वाले 12 वीं के छात्र सत्येंद्र ने दोस्ती की, उसके फेसबुक पर मैसेज भेजने के बाद मोबाइल नंबर ले लिया। उसे मैसेज भेजने लगा, 15 अगस्त को स्कूल वैन चली जाने के बाद सत्येंद्र ने उससे कहा कि वह उसे घर छोड देगा, छात्रा को लडडू खिलाने के बाद कुछ पिला दिया, इससे वह बेहोश हो गई, होश आने पर वह कार की पिछली सीट पर थी, कार में दीपक धनगर और सत्येंद्र थे, छात्रा के कपडे अस्त व्यस्त थे। विमल बाहर खडा हुआ था, उन्होंने छात्रा को घर पर छोड दिया और अपने मोबाइल में छात्रा के अश्लील फोटो दिखाते हुए मुंह खोलने पर बदनाम करने की धमकी दी। यह फोटो बाद में धर्मेंद्र और हेमंत को भी दे दिया।
15 से 27 अगस्त तक कई बार गैंगरैप
छात्रा का आरोप है कि अश्लील पफोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर छात्रा को ब्लैकमेल किया, 15 से 27 अगस्त तक कई बार छात्रा को है, उन्होंने बुलाया और गैंगरेप किया, इससे छात्रा डर गई, वह दहशत में थी।