आगरालीक्स ….आगरा में आज से मानसिक दिव्यांग एथलीट की चैंपियनशिप।
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के खंदारी परिसर में शनिवार से दो दिवसीय ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश के सहयोग से राज्य स्तरीय हैंडबॉल एवं रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। ( Agra News : Special Olympic Bharat Championship in Agra from Today)
पहले दिन शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप मे श्री नवीन जैन जी (संसद सदस्य- राज्यसभा), प्रोफ. आशु रानी (वाईस चांसलर डॉ भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी), श्री मुकेश शुक्ला जी (चेयरमैन- स्पेशल ओलम्पिक भारत उत्तर प्रदेश), एवं श्री संजीव दोहरे (एरिया डायरेक्टर स्पेशल ओलम्पिक भारत उत्तर प्रदेश) की उपस्थिति में जेपी सभागार विवि के खंदारी परिसर में सुबह 11 बजे से होगा। वहीं, समापन समारोह रविवार को सुबह 11 बजे होगा।
150 मानसिक दिव्यांग ले रहे हिस्सा
इस चैंपियनशिप मे पूरे प्रदेश के 150 से अधिक मानसिक दिव्यांग एथलीट हिस्सा लेने जा रहे है, साथ ही राज्य के 50 से अधिक प्रतिष्ठित कोच भी इसमें शामिल होंगे।