Agra News: Special trains from Agra to Mudiya Purnima Mela…#agranews
आगरालीक्स…आगरा से मुडिया पूर्णिमा मेले के लिए स्पेशल ट्रेनें. नहीं होगी कोई परेशानी. 900 बसें चलाएगा रोडवेज
आगरा सहित आसपास के इलाकों से गोवर्धन के मुड़िया मेले में जाने वालों को कोई परेशानी न हो इसके लिए रोडवेज के साथ अब रेलवे ने भी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. ये ट्रेनें 15 जुलाई तक संचालित की जाएंगी. नई दिल्ली—आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस को शुक्रवार से 15 जुलाई तक के लिए ग्वालियर स्टेशन तक संचालित कर दियाग या है. अव व डाउन में यह ट्रेन ग्वालियर सेनई दिल्ली तक चलेगी. इसी तरह मथुरा—आगरा मेला विशेष गाड़ी के रूप में मैनपुरी—आगरा पैसेंजर को मथुरा तक विस्तार दियागयाह ै. इसी तरह आगरा—झांसी मेमू पैसेंजर भी हर दिन संचालित होगी. यह ट्रेन आगरा कैंट से सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर चलेगी, जो कि राजा की मंडी, बिल्लोचपुरा, रुनकता, कीठम, दीनदयाल धाम, फरह होगर सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर मथुरा पहुंचेगी. इसके अलावा कासगंज—मथुरा पैसेंजर भी संचालित होगी लेकिन इसका ठहराव आगरा में नहीं है.
कोटा—मथुरा—कोटा ट्रेन भी चलेगी
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा और “गुरु पूर्णिमा” मेला के अवसर पर तीर्थ यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से गाडी संख्या – 09819/09820 कोटा –मथुरा- कोटा गुरु पूर्णिमा अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है.
दो साल बाद गोवर्धन का राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला लगने जा रहा है. 8 जुलाई से मेला शुरू हो जाएगा. इसको लेकर परिवहन निगम ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं और मेले में प्रदेश के 13 डिपो की करीब 900 रोडवेज बसें चलाई जाएंगी. इनबसों को मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार व अंतरराज्यीय नए बस अड्डे से संचालित किया जाएगा. यह बसें मथुरा से अडींग होकर गोवर्धन जाएंगी और फिर वहां से सौंख होकर लौटकर मथुरा आएंगी.