आगरालीक्स…आगरा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में रास लीला, उद्धव चरित्र, कंस वध, श्रीकृष्ण विवाह उत्सव जैसी कथाओं का किया वर्णन…
सतगुरु स्वामी श्री टेऊँ राम आश्रम केदार नगर शाहगंज आगरा में चल रही श्रीमद भागवत कथा के षष्टम दिवस शुक्रवार को रुकमणी मंगल का प्रसंग हुआ. कथावाचक पं गरिमा किशोरी जी ने शुक्रवार को रास लीला, उद्धव चरित्र, कंस वध, श्रीकृष्ण विवाह उत्सव आदि कथाओं का वर्णन किया. उन्होंने रासलीला के माध्यम से समझाया कि गोपियों ने हृदय से श्री हरि को अपना पति परमेश्वर माना और सदा सदा के लिए प्रभु की शरण में चली गयी. कथा के अंत में बड़ी ही धूम धाम से श्रीकृष्ण विवाह उत्सव मनाया गया. सभी भक्त श्री कृष्ण के विवाह में नृत्य करते हुए शामिल हुए.

ब्रज के रसिक संगीतकार बलवीर सिंह बल्लो ने भजन सुनाकर सबके हृदय को मंत्रमुग्ध कर दिया. स्वामी टेऊँ राम आश्रम की मुख्य दीदी भगवंती साजनानी द्वारा भाजपा वरिष्ठ महामंत्री हेमंत भोजवानी का शॉल पहनाकर सम्मान किया गया. इस मौके पर सुरेन्द्र भारद्वाज, समाजसेवी श्याम भोजवानी, के लाल तिरलोकानी, मनोज नोतनानी, राजा सुखनानी, राजेंद्र खेमानी, वासु लालवानी, मनीष खेमानी, हेमंत रवामी, शीतल दास, जगदीश, गनेश राणा, चंदन गुलवानी, प्रशान्त मेंठानी, विजय, राजू, जैकी ,रिंकू, मोहित सजनानी, राज आदि उपस्थित रहे.