Agra News: STF caught a member of the gang who took the contract to pass the competitive exams…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के विवि की हस्ताक्षर और बिना हस्ताक्षर की 11 मार्कशीट्स मिलीं. एसटीएफ आगरा ने पकड़ा इस गिरोह का सदस्य..
आगरा एसटीएफ ने प्रतियोगी परीक्षाओं में पास कराने का ठेका लेने वाले गिरोह के एक सदस्य को अरेस्ट किया है. पूछताछ में इससे काफी कुछ खुलासा हुआ है. एसटीएफ अब इसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में है.
पकड़े गए आरोपी का नाम धीरज निवसी मांठ मथुरा है. एसटीएफ ने इसके पास से केंद्रीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड, डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के 6 हस्ताक्षर सहित मूल अंक तालिका और 5 हस्ताक्षर रहित अंकतालिका बरामद की हैं. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह और उसके साथी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को पास कराने का ठेका लेते हैं. इसके बदले उनसे मोटी रकम वसूलते हैं. गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम मोनू शर्मा, मोहन, रामू और जीतू श्याम चौधरी हैं. यह गिरोह प्रतियोगी परीक्षाओं में सेंध लगाने के लिए आईटी एक्सपर्ट की मदद लेते हैं. एसटीएम गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में है.