आगरालीक्स…आगरा—दिल्ली हाइवे का रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो. देखें कैसे गाड़ियों पर हमला कर रहे उपद्रवी और कैसे जान बचाकर गाड़ियों से बाहर निकलकर भाग रहे लोग..
आगरा सहित पूरे प्रदेश के कई जिलों में आर्मी भर्ती को लेकर जारी की गई नई योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर आक्रोश व्याप्त है. अलीगढ़, फिरोजाबाद, मथुरा और आगरा सहित कई जिलों में उपद्रवियों द्वारा वाहनों को निशाना बनाया जा रहा है. हाइवे पर टोल पर खड़े वाहनों पर पथराव किया जा रहा है. ऐसे में जो लोग गाड़ियों में सफर पर निकले हैं वो अचानक अपने ऊपर हुए हमले से सन्न रह गए. ये वीडियो आगरा—दिल्ली हाइवे का है. यहां पर विरोध करने वालों ने गाड़ियों के ऊपर पत्थर फेंकने शुरू किए. पुलिस भी यहां मौजूद हैं लेकिन अचानक हमले से लोगों में डर व्याप्त हो गया. वो गाड़ियों से निकलकर भागने की कोशिश कर रहे हैं और इसके अलावा अपने ऊपर आने वाले पत्थरों से भी खुद का बचाव कर रहे हैं. पुलिस फोर्स द्वारा लगातार उनकी सुरक्षा की जा रही है और हमलावरों से भी निपटा जा रहा है.
अग्निपथ योजना में सेना में चार साल की नौकरी का युवा विरोध कर रहे हैं, गुरुवार को आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिरोजाबाद क्षेत्र में आस पास के गांव के युवा पहुंच गए। एक्सप्रेस वे पर बैरियर लगा दिए, इससे वाहन रुक गए। युवाओं ने पथराव शुरू कर दिया।
रोडवेज बसों में की तोड़फोड़
रोडवेज बस के बैरियर पर रुकते ही यात्रियों को बाहर निकलने के लिए कह दिया और युवाओं ने पथराव शुरू कर दिया। एक के बाद एक चार रोडवेज बसों में युवाओं ने पथराव किया। युवाओं के रोडवेज बसों पर पथराव करने से चीख पुकार मच गई। यात्री बचने के लिए भागने लगे। पथराव में बसों ने शीशे टूट गए, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
युवा खेतों में भागे
रोडवेज बसों को रोक कर पथराव करने की सूचना पुलिस को दी गई, कई थानों का पुलिस फोर्स घटनास्थल पर भेजा गया। लेकिन इससे पहले ही युवा बसों में पथराव करने के बाद खेतों से भाग गए।
दहशत में रहे यात्री
इस तरह से एक्सप्रेस वे पर रोडवेज बसों को रोक कर पथराव करने से यात्री दहशत में आ गए , उन्होंने अपने परिजनों को घटना की सूचना दी। पुलिस फोर्स के पहुंचने के बाद बसों को रवाना किया गया। पुलिस पथराव करने वाले उपद्रवियों की तलाश में जुटी है। फिरोजाबाद के एसपी सिटी मुकेश मिश्रा का कहना है कि एक्सप्रेस वे पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है, पथराव करने वालों की तलाश की जा रही है।