आगरालीक्स…आगरा में आवारा कुत्तों का भाई—बहन पर अटैक. एक के मुंह पर काट खाया, तो दूसरे के पेट को किया जख्मी. इस समय सावधान रहें
आगरा में आवारा कुत्तों का खौफ मचा हुआ है. राह चलते मासूम बच्चों पर ये कभी भी हमला कर देते हैं. बुधवार को भी आगरा में घर के बाहर खेल रहे दो मासूम बच्चों को कुत्तों ने शिकार बना लिया. एक बच्चे के मुंह पर और कान पर काट खाकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया तो वहीं दूसरे बच्चे के पेट पर हमला कर दिया. दोनों बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. परिजनों ने सीएचसी शमसाबाद लेकर पहुंचे जहां से उन्हें आगरा रेफर किया गया है.
मामला शमसाबाद के गांव पुरा इमली का है. यहां रहने वाले बबलू का एक बेटा और एक बेटी है. दोनों आज दोपहर को स्कूल से पढ़कर घर की तरफ आ रहे थे, कि तभी घर के बाहर अचानक आवारा कुत्तों ने मासूम बच्चों को घेर लिया और उन पर हमला बोल दिया. कुत्तों ने 6 साल की मासूम काजल के पेट पर तो वहीं 4 साल के दिव्यांशु के मुंह पर काट खाया. दिव्यांशु के कान पर भी अटैक किया है जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हुआ है.
इधर मासूम बच्चों की चीख सुनकर परिजन बाहर आए तो उनहोंने कुत्तों को वहां से खदेड़ा. परिजन बच्चों को सीएचसी शमसाबाद लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें आगरा रेफर कर दिया. दोनों बच्चों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाए गए हैं.
मैटिंग का टाइम, सतर्क रहें
आवारा कुत्तों से खासकर इस समय सावधान रहने और बचकर रहने की जरूरत है. यह समय कुत्तों के मैटिंग का होता है जिससे वो इस समय आक्रामक हो जाते हैं और उनके व्यवहार में बहुत परिवर्तन आता है.