आगरालीक्स…आगरा में गुरुवार शाम को अचानक बदला मौसम. तेज हवाएं चलीं. लेकिन 16 से 18 अप्रैल तक फिर से तड़पाएगी गर्मी. जानिए क्या रहा तापमान और मौसम का पूरा अपडेट
आगरा में पड़ रही भीषण गर्मी ने यूं तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, लेकिन गुरुवार शाम को अचानक मौसम में परिवर्तन देखने को मिला. शाम को धूप गायब हो गई और तेज हवाएं चलने लगीं. कई जगह तो आंधी जैसे नजारे भी थे. इससे लोगों को चटखदार धूप से तो राहत मिली है लेकिन गर्मी से नहीं. ये परिवर्तन केवल शाम को ही रहा लेकिन दिन में चटखदार धूप निकली. दोपहर को तो धूप में एक पल भी खड़ा होना किसी मुश्किल टास्क से कम साबित नहीं हो रहा था. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और ये भी सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

हीट वेव्स का खतरा बरकरार
इधर मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार शाम को मौसम में हुए इस अचानक बदलाव से कुछ नहीं होने वाला. गर्मी अपने तेवर अभी और दिखाएगी. 16 से 18 अप्रैल तक तीन दिन हीट वेव्स् का खतरा है और तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. इस सप्ताह आगरा का तापमान एक बार फिर से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.