आगरालीक्स..Agra News : आगरा में कोचिंग से खींचकर दो छात्रों को पीटा, हमले का वीडियो हो रहा वायरल। ( Agra News : Student beat up in Coaching in Agra #agra)
आगरा के खंदौली के गांव अर्जन नगर के रहने वाले छात्र पंकज का दो दिन पहले स्कूल में पास के गांव के छात्र से विवाद हो गया था। शुक्रवार की शाम पंकज अपने दोस्त के साथ सेमरा रोड खंदौली स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए गया था।
कोचिंग से खींचकर डंडे से पीटा
पंकज का आरोप है कि वह कोचिंग में पढ़ रहा था इसी दौरान जिस छात्र से विवाद हुआ था वह अपने साथियों के साथ आ गया और पंकज को कोचिंग से खींचकर पीटा। उसे बचाने के लिए निखिल आया तो उसे भी डंडों से पीटा। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, हमले का वीडियो वायरल होने के बाद थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।