आगरालीक्स…आगरा के सेंट जॉर्जेज कॉलेज में 25 साल बाद मिले 1999 बैच के स्टूडेंट. खुश भी हुए और भावुक भी…
सेंट जॉर्जेस कॉलेज में 1999 बैच की रीयूनियन का आयोजन किया गया. आज इस इस मिलन में 1999 बैच के तमाम पुराने दोस्त मौजूद रहे. रीयूनियन में शामिल होने के लिए कोई अमेरिका से पहुंचा तो कोई दुबई से. रीयूनियन में पहुंचे पुराने दोस्त जब 25 साल बाद में मिले तो इसकी खुशी इतनी हुई कि वो भावुक हो गए. इस मौके पर पुराने टीचर भी मौजूद रहे जिनके ये छात्र रहे थे.