Agra News: Students of Baluni Classes achieved success in JEE Mains…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बलूनी क्लासेस के सितारे जेईई मेंस में चमके. संस्थान में दौड़ी खुशी की लहर. चेयरमैन डॉ. नवीन बलूनी और एकेडमिक हेड डॉ. ललितेश यादव ने दी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं
बलूनी क्लासेस के छात्रों ने जेईई मेंस में सफलता प्राप्त की। संस्थान के विवेक सारस्वत ने 98.16, प्रनय जोशी ने 97.96, दिव्यांशु भार्गव ने 96.61, किशन कुमार शर्मा ने 96.32, गौरव सिंह ने 94.8, रूद्र कपूर ने 92.23, विकास ने 91.92, मनीष सिंह ने 91.03, आकांक्ष ने 90.98, अग्रिम राज पाठक ने 90.5, चिराग गुप्ता ने 90.02, नरेन्द्र ने 90 पर्सेंटाइल प्राप्त किए.
परिणामों की घोषणा होने के सााि ही खंदारी स्थित संस्थान में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त करने वालों को मिठाई खिलाकर जेईई मेंस के आगे होने वाली परीक्षा में और अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी. बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन डॉ. नवीन बलूनी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि जेईई मेंस केवल शुरुआत है. अब पूरी मेहनत और लगन अगले मौके के लिए करनी है. बलूनी क्लासेस के एकेडमिक हेड डाॅ. ललितेश यादव ने बताया कि जेईई मेंस में सफलता हासिल करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को एडवांस की टेस्ट सीरीज निःशुल्क कराई जाएगी.