Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra news: Stunt in front of mini truck on skating on busy road in Agra, fearless talk with mobile phone, video viral
आगरालीक्स… आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर कार लेकर रील बनाने का मामला ठंडा नहीं हुआ है कि अब एक व्यस्त सड़क पर मोबाइल पर बात करते स्केटिंग पर स्टंट।
स्केटिंग की तेज रफ्तार, वाहन चालक परेशान
आगरा के सिकंदरा-बोदला रोड पर व्यस्त रोड पर जींस-टीशर्ट पहने युवक तेज रफ्तार से स्केटिंग करता हुआ गुजरता है, उसके वह मोबाइल फोन से बात करता हुआ भी चलता है। कुछ लोग साइड देने के लिए हॉर्न बजाते हैं लेकिन इसका उसपर कोई असर नहीं होता।
ट्रक की जंजीर पकड़ी फिर आगे निकल स्टंट
इस बीच एक कार सवार एक युवक उसका वीडियो बना लेता है, जिसमें वह कारगिल पेट्रोल पंप से कुछ आगे गुजरते समय तेजगति से वह एक मिनी ट्रक के डाले की जंजीर पकड़कर उसके साथ तेजी से चलता है और फिर एक झटके के साथ जंजीर छोड़कर ट्रक से आगे निकलकर स्टंट करने के बाद निकल जाता है।
सिकंदरा-बोदला रोड पर युवक की हरकत
सिकंदरा-बोदला जैसे व्यस्त रोड पर स्केटिंग पर स्टंट के इस नजारे को देखकर वाहन चालक नाराज भी नजर आए क्योंकि इससे कोई भी हादसे का शिकार हो सकता था।
आगरा कैंट के प्लेटफार्म पर कार संग बनाई रील
उल्लेखनीय है कि गत दिवस आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति कार लेकर प्लेटफार्म पर पहुंच गया और रील बना डाली थी, जिसे लेकर रेलवे पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।