आगरालीक्स…. आगरा में एक सैलून पर पहुंचे दरोगा ने जमकर हंगामा किया, लोगों ने दरोगा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने दरोगा को किया निलंबित, विभागीय जांच के दिए आदेश।
आगरा के खेरिया मोड के पास अंकित सेन का सैलून है। बुधवार रात को सैलून पर दरोगा नितिन कुमार भड़ाना पहुंचा। आरोप है कि दरोगा ने सैलून पर पहुंचने के बाद हंगामा शुरू कर दिया, सैलून का सामान बाहर निकाल कर फेंक दिया। दरोगा के हंगामा करने पर स्थानीय दुकानदार आ गए, उन्होंने दरोगा का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
दरोगा निलंबित, पहले किया जा चुका है लाइन हाजिर
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जांच कराई। इसमें सामने आया कि दरोगा नितिन कुमार भड़ाना पहले भी हंगामा कर चुका है, अंकित का आरोप है कि दरोगा ने उसके साथ पहले भी मारपीट की थी और पिस्टल तान दी थी। आठ जून को दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया था। इसके बाद दोबारा दरोगा ने हंगामा किया। दरोगा को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने ने निलंबित कर दिया है।