Congress leader Rahul Gandhi reached Hathras, met the family of
Agra News: Sunshine in Agra, looks beautiful…but chances of rain tomorrow and the day after…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में खिली धूप, तो निखरे रूप…लेकिन कल और परसों बारिश के आसार…जानें आज का तापमान आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान
आगरा में आज धूप खिलने से लोगों को काफी हद तक गलनभरी सर्दी से राहत महसूस हुई. सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ था लेकिन जैसे—जैसे दिन निकलता गया, कोहरा छंटता गया. सुबह 10 बजे आसमान में बादलों को चीरते हुए सूर्य नारायण ने अपने दर्शन दिए और इसके बाद पूरी दोपहर तक सूर्य की किरणें आगरा के लोगों को सर्दी से राहत देती रहीं. हालांकि अभी मौसम विभाग ने मौसम बिगड़ने के संकेत भी दिए हैं. आगरा में कल और परसों यानी सोमवार और मंगलवार को बारिश की संभावना जताई है. बारिश होती है तो ठंड का प्रभाव और देखने को मिल सकता है.
इधर आज दिन में आगरा का मौसम सामान्य रहा जिसका असर तापमान पर भी पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आगरा का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया तो वही न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा..
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 07/01/24) 19.0
Departure from Normal(oC) 4
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 07/01/24) 5.9
Departure from Normal(oC) –