Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Agra News: Sunshine in Agra, temperature still three degrees Celsius below…#agarnews
आगरालीक्स…आगरा में घने काले बादल छटे तो निकली धूप. तापमान अभी भी तीन डिग्री सेल्सियस कम. जानें आने वाले दिनों का मौसम का पूर्वानुमान
आगरा में आज काले घने बादल हटे तो धूप निकली. मौसम साफ हुआ तो लोगों को बीते चार दिन से हो रही बूंदाबांदी से कुछ राहत मिली. हालांकि तापमान अभी भी सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है. शनिवार को दिनभर रिमझिम बरसात हुई तो शाम को तेज बारिश हुई और फिर इसके बाद भी रिमझिम बरसात होती रही. लगातार हुई बारिश से लोगों को काफी परेशानी भी होने लगी, लेकिन आज रविवार सुबह से ही धूप निकल आई. मौसम साफ रहा.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाला सप्ताह आसमान साफ रहने के आसार हैं.