आगरालीक्स…आज रात को 12 बजकर 2 मिनट पर आसमान में जरूर देखिएगा. दिखेगा वो खास नजारा जिसे देखकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे.
आज रात को 12 बजकर 2 मिनट पर आसमान में बहुत खास होने जा रहा है. दुनियाभर में एक अगस्त यानी आज सुपरमून दिखाई देगा. इस दौरान चंद्रमा का आगार सामान्य से 14 प्रतिशत अधिक बड़ा दिखाई देगा. इस दौरान चांद 30 प्रतिशत ज्यादा चमकीला नजर आएगा. भारत में मंगलवार रात 12 बजकर 02 मिनट पर चांद सबसे बड़े आकार में दिखाई देगा. इसे सुपरमून कहा जाता है.

धरती के नजदीक होगा सुपरमून
सुपरमून तब होता है जब पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी सबसे कम हो जाती है. इस वजह से चांद ज्यादा बड़ा और चमकीला दिखाई देता है. इस सुपरमून को देखने पर ऐसा लगेा जैसे यह पृथ्वी के करीब आ रहा है. आमतौर पर पृथ्वी से चांद की दूरी 4,05,000 किलोमीटर और सबसे करीब 3,63,104 किलोमीटर दूर होता है लेकिन आज रात को चांद प्रथ्वी से 3,57,264 किमी. दूर होगा.
30 अगस्त को ब्लूमून
इसी महीने की 30 तारीख की रात को भी सुपरमून होगा जिसे ब्लूमून कहा जाएगा. चांद को ब्लूमून तब कहा जाता है जब एक ही महीने में दो सुपरमून नजर आते हैं. आखिरी बार दो सुपरमून एक साथ अगस्त के महीने में साल 2018 में नजर आए थे. अगली बार ऐसा साल 2027 में होगा.