Sunday , 22 December 2024
Home आगरा Agra News: Sur Kokila Lata Mangeshkar ji remembered through her songs in Agra…#agranews
आगरा

Agra News: Sur Kokila Lata Mangeshkar ji remembered through her songs in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में सुर कोकिला लता मंगेशकर जी को उनके नगमों के जरिए किया याद. सुरमई संध्या में गुनगुनाती जिंदगी ने पेश किए नगमे…

आगरा की संगीत और समझ को समर्पित संस्था गुनगुनाती जिंदगी (एक सच्ची कोशिश) ने सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर जी के जन्म दिवस पर एक सुरमई संध्या का आयोजन किया, जिसमें लता जी को गीतों के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री चंद्रकात त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि महेश धाकड़ द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया।

संस्था के संस्थापक डॉक्टर रश्मि त्रिपाठी और ललिता करमचंदानी द्वारा संस्था के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई। संस्था के सदस्यों द्वारा लता जी के विभिन्न तरह के गीतों को गाकर गीतांजलि दी गई। डॉ संजीव वोहरा, डा कविता भटनागर, वीना छाबड़ा, वंदना अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, राखी मित्तल, मधुकर चतुर्वेदी, अमृत सोलंकी, मणि शर्मा, डॉ प्रदीप शर्मा, सुप्रिया मनचंदा,अजय श्रीवास्तव इन सभी के द्वारा रहें न रहें हम शीशा हो या दिल हो, दिल तो है दिल ,दिल दीवाना बिन सजना के, तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया, रंग दिल की धड़कन भी ,16 बरस की बाली उमर, न जाने क्या हुआ जो तूने छू लिया, अजीब दास्तां है यह जैसे लता जी के कई लोकप्रिय गीत प्रस्तुत किए गए।मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में संस्था के इस प्रयास की सराहना की ।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में माया श्रीवास्तव, मनीष बंसल रानू बंसल आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन ललिता करमचंदानी द्वारा किया गया और अंत में डॉ रश्मि त्रिपाठी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। संस्था की ओर से हर कार्यक्रम में अतिथियों को पौधे उपहार में दिए जाते हैं ताकि पर्यावरण को बचाने का संदेश समाज में जा सके।

Related Articles

आगरा

Agra News: Emotional description of Laxman Shakti in Shri Ram Katha…#agranews

आगरालीक्स…जहां सुमति वहां सुख शांति और कुमति वाले स्थान पर रहती है...

आगरा

Agra News: Development work worth more than six crores will be done in PP Nagar…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के पीपी नगर कॉलोनी में पहुंची मेयर. क्षेत्रवासियों ने बताईं अपनी...

आगरा

Agra News: Shyam Sevaks of Agra offered 1.25 kg silver Chhatra, dress and 56 bhog at Khatu Dham…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के श्याम सेवकों ने खाटू धाम में अर्पित किया सवा किलो...

आगरा

Agra News: Tribute paid to Rafi Sahab on his 100th birth anniversary through his songs…#agranews

आगरालीक्स…तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे…रफी साहब की 100वीं जयंती पर उनके...