Agra News: Surgeons from India and abroad who came to Agra Asicon were warm welcomed…#agranews
आगरालीक्स…आगरा एसीकॉन में आए देश—विदेश के सर्जन्स का ढोल नगाड़ों से किया स्वागत. राधा-कृष्ण की भक्ति का मंचन और ब्रज की थीम पर बनाएं कई सेल्फी प्वाइंट्स
एसीकॉन-2024 महाकुम्भ मे ब्रज की संस्कृति से सर्जन्स को रूबरू कराने के लिए भगवान श्रीकृष्ण और राधा की भक्ति का मंचन किया गया। जिसमे कलाकारों ने चारों धामों से निराला ब्रज धाम… गीत पर शानदार प्रस्तुति दी। वृंदावन के कलाकरो की मंडली ने ब्रज धाम कर लो दर्शन….गीत पर राधा-कृष्ण के प्रेम का मंचन करते हुए चिकित्सकों को भावविभोर कर दिया। गोकुल में कुछ अपने मित्रों के साथ मिल कर माखन चुराने से लेकर गोपियों को तरह तरह से परेशान करने आदि का जीवंत मंचन किया। राधा और कृष्ण की भक्ति लीलाओं को बड़ी ही सुंदर ढंग से कलाकारों ने प्रस्तुत किया। जिसे देशी- विदेशी चिकित्सक अपने कैमरे मे सहजते और सेल्फी लेते नज़र आए। इस दौरान कई चिकित्सको ने कलाकारों के साथ नृत्य भी किया और कलाकारों के साथ जमकर सेल्फी ली।
ब्रज की थीम पर बनाएं कई सेल्फी प्वाइंट्स
एसीकॉन- 2024 मे आने वाले देशी-विदेशी सर्जन्स के लिए आयोजको द्वारा ब्रज और मुगलिया शैली पर कई सेल्फी पॉइंट तैयार किय गए। जिस पर सर्जन्स ने खूब सेल्फी ली। महाकुम्भ मे श्रीराम मंदिर, कमल का पुष्प, आई लव आगरा, फूलो के आकर्षक सेल्फी पॉइंट बनाए गए। जिस पर हर वर्ग के सर्जन्स ने सेल्फी लेकर महाकुम्भ के पलो को कैमरे मे कैद किया। इस दौरान चिकित्सक सेल्फी लेते हुए काफी उत्साहित भी दिखाई दिए। वही चिकित्सक के रजिस्ट्रेशन काउंटर को ताजमहल की नक्काशी की तर्ज पर तैयार किया गया। जिसे सर्जन्स ने काफी बारीकी से निहारा और सेल्फी ली।
लाला किला द्वार थीम पर ढोल-नगाड़ो से सर्जन्स का हुआ स्वागत
देश- विदेश से सर्जन्स महाकुम्भ मे आने वाले चिकित्सको का जेपी होटल के द्वार को लाल किला की थीम पर तैयार किया गया। जहां मुगलकालीन स्वागत शैली ढोल-नगाड़ो ओर शहनाई की धुन के साथ सर्जन्स का स्वागत किया गया। मुगलिया संस्कृति की स्वागत शैली पर एसीकॉन- 2024 मे आने वाले सर्जन्स सेल्फी लेते भी नज़र आए। इस दौरान कई चिकित्सक ढोल नगाड़ो की थाप पर झूमते हुए भी दिखे। सुबह से ही चिकित्सकों का होटल पहुंचना शुरु हो गया था। इस दौरान उन्होंने कॉन्फ्रेंस मे विभिन्न सत्रों मे हिस्सा लिया। देर रात तक महाकुम्भ मे चिकित्सकों का जमावाड़ा रहा।